DEHRADUN NEWS, UTTARAKHAND NEWS
देहरादून : देहरादून समेत उत्तराखंड में बारिश का कहर दिखने लगा है पहाड़ों से लेकर मैदान तक हाहाकार मचा हुआ है. पहाड़ी जिलों में कई रास्ते बंद हैं. कहीं बोल्डर गिर रहे हैं तो कहीं घरों और दुकानों में मलबा घुस गया. ये दुश्वारियां अभी भी जारी है. दुखद खबर देहरादून के आमवाला से सामन आ रही है. जी हां बता दें कि यहां दो बच्चियां नाले के तेज पानी के बहाव में बह गई. एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया जबकि दूसरी लापता है. उसकी तलाश जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में तरला आमवाला रायपुर में दो बच्चियाँ के नाले के तेज बहाव में बह जाने की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सहस्रधारा से रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।एसडीआरएफ समेत पुलिस टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. एक बच्ची का शव बरामद हुआ है लेकिन दूसरी बच्ची का कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
बता दें कि एक बच्ची 8 साल की है जिसका नाम रचना है तो वहीं दूसरी बच्ची का नाम खुशी है जो की 7 सालकी है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम प्रभारी रवि चौहान द्वारा बताया गया की नाले में पानी का भाव बहुत तेज है, परन्तु टीम द्वारा सर्च अभियान चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है।दूसरी बच्ची की तलाश जारी है।*