बड़ी खबर : राष्ट्रपति प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के रंग को लेकर अभद्र टिप्पणी, इस यूजर ने की उत्तराखंड पुलिस से शिकायत

देहरादून : एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू बीते दिन उत्तराखंड दौरे पर थीं जहां उन्होंने भाजपा की बैठकों में हिस्सा लिया और ऱणनीति  तय की. इस दौरान सोशल पर पर उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई जो की शर्मनाक है. तुच्छ मानसिकता के लोग भद्दे कमेंट करने से बाज नहीं आते हैं. बता दें कि एक महिला ने द्रौपदी मुर्मू के रंग को लेकर अभद्र टिप्पणी की. जिसे देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए. एक युवक ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. युवक ने कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं.
अभद्र टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया के ही एक यूजर ने इस संबंध में उत्तराखंड पुलिस से शिकायत की है। हंसराज मीना नाम के ट्वीटर यूजर ने उत्तराखंड पुलिस को टैग करते हुए लिखा है, ‘द्रौपदी मुर्मू जी से मेरा वैचारिक मतभेद हो सकता है लेकिन उन पर इस प्रकार की अपमानजक जातिय और नस्लीय टिप्पणी बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जा सकती। मैं इस तरह की अपमानजक टिप्पणीयों का कड़ा विरोध करता हूं। उत्तराखंड पुलिस से जया भारद्वाज पर कार्यवाही की मांग करता हूं।’

भारत के आदिवासियों के प्रति सवर्ण मनुवादी लोगों की नफरत चरम सीमा पार कर रही है। एक औरत भी औरत की तरक्की देखकर जल रही है, वो भी सिर्फ जातिवाद के कारण। मेरा ये ट्वीट उन लोगों को समर्पित है जो कहते है की एससी एसटी परिवार में से एक सरकारी नौकरी लगने के बाद आरक्षण खत्म कर देना चाहिए।

पुलिस ने इस ट्वीट का जवाब दिया है। उत्तराखंड पुलिस के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया. इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने हेतु को निर्देशित किया गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *