अब देहरादून में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी सुरकुंडा देवी मंदिर जा रहे लोगों की मैक्स

देहरादून। मैदान से लेकर पहाड़ में सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बीते दिनों में डामटा में बस खाई में गिर गई थी जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी। आए दिन हो रहे सड़क हादसों में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है। उत्तरकाशी में अब तक कई वाहन हादसे का शिकार हुए हैं। वहीं ताजा मामला देहरादून के मालदेवता का है ।

बता दें कि मालदेवता स्थित फुलैत गांव के पास एक मैक्स खाई में जा गिरी। इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि ग्रामीण वाहन से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे कि तभी रास्ते में वाहन खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को कोरोनेशन और दून अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार आज मंगलवार को थाना रायपुर चौकी मालदेवता पर सूचना मिली कि, एक बोलेरो मैक्स (UA 07 N 1456) फुलैत गांव के पास खाई में गिर गई है, जिसमें कुछ यात्री सवार हैं। सूचना पर मालदेवता चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कोरोनेशन व दून हॉस्पिटल पहुंचाया। सभी यात्री सिमयारी गांव के निवासी हैं और गांव से सुरकंडा देवी मंदिर जा रहे थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं उनक हल्की चोटें आई हैं। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *