जोशीमठ : तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है। ठीक एक साल बाद एक शव बरामद होने से फिर से अफरा तफरी का माहौल है।
आपको बता दें कि बीते साल ऋषिगंगा में आपदा आई थी। वो मनहूस दिन उत्तराखंड के लोग आज भी नहीं भूले. वो खतरनाक मंजर आज भी सबकी आंखों के सामने आता है। उसे भुलाया नहीं जा सकता है। बता दें कि कई लोग आज भी लापता हैं। कई लोग मलबे में दफन हैं। जैसे जैसे टनल का मलबा साफ हो रहा है वैसे वैसे शव बरामद किए जा रहे हैं। बता दें कि आज एक साल बाद फिर से एक शव बरामद हुआ है। बीते दिन सोमवार को भी एक शव बरामद हुआ था।
आपको बता दें कि पिछले साल 7 फरवरी को चमोली तपोवन में आई आपदा में कई लोगों की मौत हो गई थी। कइयों के शव बरामद कर लिए गए थे जबकि कई लापता थे। वहीं मंगलवार को तपोवन टनल से एक और शव बरामद हुआ है। जिसकी शिनाख्त रविग्राम निवासी दीपक टम्टा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
आपको बता दें कि बीती 16 फरवरी को भी निर्मात्री कंपनी ऋत्विक के इंजीनियर गौरव प्रसाद का शव मिला था। बीते सोमवार को इसी कंपनी में कार्यरत जोशीमठ ब्लॉक के किमाणा गांव निवासी 21 वर्षीय रोहित भंडारी का शव मिला था और आज दीपक टम्टा का शव मिला है।