मसूरी : उत्तराखंड बॉलीवुड की पहली पसंद बनता जा रहा है। आए दिन बड़े बजट की फिल्म की यहां शूटिंग हो रही है। अब तक कई बड़ी फिल्में यहां शूट हो चुकी है। वहीं इन दिनों अक्षय कुमार और रकुल प्रीत उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूटिंग कर रहे हैं. जी हा बता दें कि अक्षय और रकुल प्रीत मसूरी में है। दोनों की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे अक्षय़ कुमार और रकुल प्रीत साथ में हैं और रकुल पुलिस इंस्पेक्टर की ड्रेस में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मसूरी के सेंट जॉर्ज स्कूल के गेट की ये तस्वीर है। जानकारी मिली है कि कुछ सीन स्कूल के बच्चों के साथ फिल्माए गए हैं।
आपको बता दें कि अक्षय कुमार इन दिनों पहाड़ों की रानी मसूरी में हैं और फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बता दें कि अक्षय कुमार निर्माता वासु भगनानी और रंजीत तिवारी के निर्देशन बन रही साउथ फिल्म ‘रत्सासन’ के रीमेक की शूटिंग के लिए मसूरी पहुंचे हैं। मसूरी में मंगलवार को पहले शूटिंग बार्लोगंज स्थित ओकग्रोव स्कूल में हुई। फिर सेंट जॉर्ज स्कूल के गेट पर फिल्म का एक दृश्य शूट किया गया। फिल्म की शूटिंग और अक्षय कुमार की झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई। पुलिस और फिल्म यूनिट के लोगों ने लोगों को वहां से हटाया। फैंस अक्षय कुमार को देखने के लिए बेसब्र दिखे लेकिन मीडिया समेत फैंस से दूरी बनाए रखी।बता दें कि रकुल प्रीम पुलिस इंस्पेक्टर की ड्रेस में नजर आई हैं।
जानकारी मिली है कि इस फिल्म की 15 दिन तक उत्तराखंड के अलग अलग इलाकों में शूटिंह होगी। देहरादून समेत धनौल्टी में फिल्म की शूटिंग की जाएगी।