देहरादून : शुक्रवार को भाजपा ने 59 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है जिसके बाद खुलकर बगावत भी होने लगी है. कई नेताओं ने टिकट कटने से नाराज होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है तो वहीं कई और ऐसे नेता हैं जिन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. तो वहीं आज काशीपुर में मेयर के साथ सैकड़ों पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है.
हालांकि इन सबके बीच उत्तराखंड में कांग्रेस के पदाधिकारियों समेत कार्यकर्ताओं, भाजपा और अन्य राजनीति दलों और जनता को कांग्रेस के प्रत्याशियों की सूची की इंतजार है। कहा जा रहा था कि आज कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी कर देगी लेकिन देर रात तक भी अभी तक सूची जारी नहीं की गई है।
वहीं इससे पहले हरीश रावत ने कहा कि कभी बल्लेबाज भी आउट ऑफ फॉर्म में चले जाते हैं। उन्होंने देश की जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि देशभर में कांग्रेस की भी फॉर्म थोड़ी कम हो गई है। इसे हम फिर से हासिल कर अपने फॉर्म में आ जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस यानी हम फॉर्म में हैं, हमारे यहां फॉर्म में चल रहे बल्लेबाजों की अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है।