देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। आज मौत का आंकड़ा डरा देने वाला है। आज शुक्रवार को 4964 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जबकि आठ लोगों की मौत हुई है।
उत्तराखंड में ओमीक्रोन के मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को कोरोना की रिपोर्ट में 4964 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं आठ कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 2189 लोग रिकवर हुए हैं। 26950 केस सक्रिय हैं।
बता दें कि आज अल्मोड़ा में 261, बागेश्वर में 214, चमोली में 55, चंपावत में 279, देहरादून में 1489, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 666, पौड़ी गढ़वाल में 375, पिथौरागढ़ में 195, रुद्रप्रयाग में 44, टिहरी गढ़वाल में 120, उधम सिंह नगर में 485 और उत्तरकाशी में 75 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 391915 तक पहुंच गया है।