देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग में भर्तियों का पिटारा खुल गया है। बता दें कि पुलिस विभाग में आरक्षी पदों के साथ दारोगा की भी भर्ती निकली है। वर्दी पहनकर कंधे पर दो सितारे सजाने का सपना देख रहे और कड़ी मेहनत कर रहे युवाओं के लिए बहुत अच्छी खबर है। बता दें कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। एक और 272 आरक्षी पदों पर भर्ती निकली तो वहीं दूसरी ओऱ राज्य में दारोगा के पदों पर आवेदन मांग गया है।
राज्य सरकार ने युवाओं के लिए उत्तराखंड पुलिस में उप निरीक्षक बनने की राह खोल दी है। चयन आयोग द्वारा इस संबंध में विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। कुल 493 पदों पर यह भर्तियां की जानी है। आज 3 जनवरी को विज्ञप्ति जारी हो गई है। ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि 8 जनवरी है तो वहीं अंतिम तिथि 21 जनवरी है।