देश के लिए बुरी खबर है बता दी थी एक सेना के जवान ने खुद की रायफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आपको बता दें कि लगातार एक के बाद एक करके ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें सेना के जवान आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। बीते दिनों सीआरपीएफ के एक जवान ने अपने चार साथियों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था।
ताजा मामला कांगड़ा जिले के पठानकोट इलाके के ढांगू का है जहां सेना के जवान ने अपनी ही सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि जवान के खुद को गोली मारने के कारणों के संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सेना में तैनात यह जवान राघविंदर सिंह पुत्र दर्शन सिंह, गांव किशनगढ़ डाकघर सागलाखिली तहसील व जिला एटा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। शव को पंचनामे के लिए नूरपुर अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने आत्महत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और मृतक के घरवालों को सूचित कर दिया है।
बताया जा रहा है कि बीती रात ढांगूपीर पुलिस चैकी थाना डमटाल के तहत सेना परिसर ढांगूपीर में उक्त सैनिक ने खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली। सैनिक ने खुद को गोली क्यों मारी, इस के बारे में छानबीन की जा रही है। उधर डमटाल थाना के प्रभारी ने बताया रात सवा दो बजे सेना अस्पताल पठानकोट से सूचना मिली थी कि सैनिक राघविंदर सिंह ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव व हथियार को कब्जे में ले लिया