देहरादून : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि पीएम मोदी जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं, जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधानसभा अध्यक्ष समेत कई दिग्गजों ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
इसके बाद आप पीएम मोदी केदारनाथ के लिए रवाना होंगे जहां वह कई कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। आपको बता दें कि केदारनाथ में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर अन्य जिलों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स गई है।