पीएम नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ आ रहे हैं। जिसकी तैयारियों कई दिनों पहले से होने लगी थी। वहीं आज से अधिकारियों का पहुंचना शुरु हो गया है।चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। वहीं इस बीच शाशन के लिए बड़ी चुनौती है तीर्थ पुरोहितों के गुस्से का शांत करना क्योंकि बीते दिन तीर्थपुरोहितों ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत, मंत्री धन सिंह रावत और मदन कौशिक विरोध किया और गो बैक का नारा लगाते हुए वापस भेजा तो वहीं अब चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर विरोध जताने का एलान किया है।
आपको बता दें कि तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार तीर्थ पुरोहित समाज का अपमान कर रही है। इसलिए तीन नवंबर को केदारनाथ कूच किया जाएगा। इसके बाद भी सरकार नहीं चेती तो पांच नवंबर को पीएम के दौरे का विरोध किया जाएगा।
डीएम मनुज गोयल ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच नवंबर को केदारनाथ दौरे का कार्यक्रम सुबह 7.40 बजे से 11.30 के बीच हो सकता है। इसके लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पुलिस फोर्स का मौके पर पहुंचना शुरु हो गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस रहेगी। वहीं बता दें कि तीर्थ पुरोहितों को मनाने की तैयारी हाईकमान ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंंहर रावत और यतीश्वरानंद को सौंपी है।