रामनगर: बीते दिनों हुई बारिश के कारण नदियां उफान पर है। नालों का पानी बढ़ गया है। झील का पानी बाहर आ गया है जो की बाजारों तक जा पहुंचा है। वहीं बात करें रामनगर के कोसी नदी को तो कोसी नदी का जलस्तर खतरे के निशान पर है. कोसी नदी का जलस्तर उफान पर है।
आपको बता दें कि आज ढिकुली के पास दादी पोती कोसी नदी में बह गई. दादी को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया गया. जबकि पोती आलिया का अभी तक पता नहीं चल पाया है. स्थानीय प्रशासन लड़की की तलाश में जुटा है.रामनगर से 10 किलोमीटर दूर ढिकुली लादुआचौड़ के पास एक ऊंट कारोबारी की 7 साल की बेटी आलिया कोसी नदी में बह गई. बताया जा रहा है कि आलिया कुछ बच्चों के साथ नदी किनारे गई हुई थी. जहां पैर फिसलने से वह तेज बहाव में बह गई. आलिया की दादी ने उसको बचाने का प्रयास किया, लेकिन दादी भी नदी में बहने लगी. दादी को आसपास के ग्रामीणों ने बचा लिया. लेकिन, लेकिन आलिया तेज बहाव में बह गई.
कोतवाल आशुतोष कुमार ने बताया कि आलिया की खोज में हमारी पूरी टीम जुटी हुई है. आलिया को ढूंढने के लिए स्थानीय लोग के साथ ही पुलिस की टीमें कोसी नदी और रामनगर बैराज के आसपास बच्ची की खोज में जुटे हुए है. बाढ़ के पानी में उसको खोजने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि अभी पानी गंदा है.