सोनप्रयाग : उत्तराखंड में बारिश के कहर के कारण कई यात्री फंस गए हैं। जिनकी जिंदगी खतरे में है लेकिन उनके उस खतरे से बाहर निकाल रही है एसडीआरएफ की टीम। जी हां बता देंकि एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग को कल देर रात चौकी सोनप्रयाग से सूचना मिली कि जंगल चट्टी के पास कुछ यात्री फंसे है। लगातार हो रही बारिश के कारण लैंडस्लाइड व मलबे आने का खतरा बना हुआ है ।अतः यात्रियों को सुरक्षित लाने के लिए एसडीआरएफ की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तत्काल जंगल चट्टी एक लिए रवाना हुई। रात्रि का अंधेरा और गर्जन के साथ हो रही मूसलाधर बारिश, रेस्क्यू में बाधा उतपन्न करने कि लाख कोशिश कर रही थी परंतु एसडीआरएफ के सामने लक्ष्य था. संकट में फंसी कई यात्रियों की जान की सुरक्षा का जिसके समक्ष ये सारी बाधाएं बौनी थी। तमाम मुश्किलातों को दरकिनार करते हुए एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम जंगल चट्टी पहुंची, जहाँ लगभग 22 यात्री मिले। सभी यात्री केदारनाथ मन्दिर में दर्शन के उपरांत वापस आ रहे थे। अचानक बारिश तेज़ हो जाने के कारण समय से नीचे नहीं पहुँच पाए।
बारिश में बढ़ते खतरे को देख एसडीआरएफ द्वारा बिना वक्त गवाए समस्त यात्रियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान करते हुए नीचे लाया गया। उक्त यात्रियों में से एक महिला जिसका नाम सुषमा रानी उम्र 55, निवासी सोनीपत ,हरियाणा की तबीयत ज़्यादा खराब हो गई। बारिश में भीग जाने के कारण ठंड से स्वयम चलने में भी असमर्थ थी। उक्त महिला को एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेटचेर की मदद से नीचे लाया गया। सभी यात्रियों को समय रहते सुरक्षित गौरीकुंड लाया गया।