मिली जानकारी के मुताबिक़ जब सिपाही अमन ने हेड कॉन्सटेबल वक़ील सिंह को गोली मारी तो वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें अस्पताल ले जाने का प्रयास किया लेकिन अमन ने कहा कि जो इसे अस्पताल ले जाएगा मैं उसे भी गोली मार दूँगा। इसी बीच एक सिपाही विजय राम ने अमन को पकड़ने की कोशिश की लेकिन अब मैंने फ़ायरिंग कर दी। विजय राम को तो कुछ नहीं हुआ लेकिन उसने इस बार ख़ुद को ही घायल कर दिया राइफ़ल की गोली उसकी चीन को छूती हुई निकल गई।
इसके बाद विजय राम द्वारा अमन को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि वक़ील सिंह आरोपियों को काफ़ी परेशान करता था और उसे गोलियाँ देता था अमन ने परेशान आकर यह क़दम उठाया और उसकी हत्या कर दी। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले का केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।