देहरादून : पिथौरागढ़ के बाद बुरी खबर देहरादून के थाना सहसपुर अंतर्गत कोटडा बिरसनी क्षेत्र से है जहां पक्का मकान गिरने से दो बच्चे मलबे में दब गए है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची और टीमों ने रेस्क्यू अभियान चलाया जिसमे एक बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन एक मासूम बच्चा दबा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कोटडा बिरसनी में एक मकान अचानक धंसने से मकान का एक हिस्सा गिर गया। मलबे में दो बच्चे दब गए। दोनों बच्चे नए मकान के नीचे पुराने मकान की छत पर थे। मौके पर पहुंची सहसपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान मकान के पीछे से सुरंग खोदकर एक आठ वर्षीय बालिका आस्था को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, बच्ची हादसे के डर से सहमी हुई थी, लेकिन ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं, मकान अभी एक 6 वर्षीय मासूम आरव फंसा हुआ है। उसका रेस्क्यू किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हादसा नवनिर्मित मकान का पिलर धंस जाने के कारण हुआ। बच्चे को बचाने के लिए टीम को तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।मकान में प्लास्टर का काम चल था। लेबर ने भी इस दौरान भागकर जान बचाई। गनीमत रही कि घर के अन्य सदस्य बाहर थे।
एसपी देहात स्वतंत्र कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी वीडी उनियाल, थानाध्यक्ष सहसपुर नरेंद्र गहलोत थाने का पूरा पुलिस फोर्स मौके पर रेस्क्यू में लगा हुआ है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर समेत कई जनप्रतिनिधि रेस्क्यू कार्य में पुलिस टीम का सहयोग कर रहे हैं।