देहरादून : देर शाम उत्तराखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हुई। कैबिनेट में आज 21 प्रस्ताव आए जिसमें से 20 प्रस्तावों पर मंत्रिमंडल की मुहर लगी है धामी कैबिनेट में कई अहम फैसले लिए गए हैं। वही बेरोजगार युवाओं के लिए इस कैबिनेट से अच्छी खबर है.
इन 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर
बंगाली समुदाय के लोगों के जाती प्रमाण पत्र से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द हटाए जाने पर कैबिनेट ने लगाई मुहर
डेयरी विकास नियमावली को मंजूरी
बदरीनाथ और केदारनाथ के मास्टर प्लान बनाने के लिए डिजाइन का काम करने के लिए कमेटी का गठन किया गया।
उत्तराखंड सरकारी नगर निकाय में मलिन बस्तियों में अतिक्रमण हटाने के लिए 3 साल तक नहीं हटाया जाएगा,कैबिनेट ने लगाई मुहर,2024 तक नहीं हटेगा अतिक्रमण
नर्सिंग विद्यालय बाजपुर में 70 को मंजूरी
हिमालय गढ़वाल विश्वविद्यालय का नाम महाराज अग्रसेन विश्वविद्यालय किया गया
विश्वविद्यालय में प्रति विषय पढ़ाने वाले शिक्षकों का मानदेय 25 हजार से 35 हजार किया गया
उत्तराखंड सिंचाई विभाग मेट में समूह ग के तहत आयोग करेगा भर्ती
फ्लोटिंग सोलर पावर प्लान्ट उधमसिंहनगर में लगाने के फैसले को लयय वापस
उत्तराखंड सेवा अधीनस्थ चयन आयोग में समीक्षा अधिकारी और निजी सहायक की नियमावली को मंजूरी
जोशीमठ में एसटीपी प्लान्ट के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी
मदिरा की 2021-22 में शराब की जो 25 दुकाने नही उठ पाई है,50 प्रतिशत राजस्व के साथ देने पर मंजूरी
कोविड 19 की परिस्थितियों को देखते हुए 16 करोड़ 17 लाख की मांग रोडवेज के द्वारा की गई थी,जिसको देने को कैबिनेट ने देने पर मंजूरी दी है
St, sc के तहत विधवा पेंशन की के लिए आय की सीमा 15 हजार से 48 हजार किया गया,विधवा की पुत्रियों की शादी के लिए आय प्रमाण पत्र में आय की गयी बढोत्तरी।
5700 करोड़ के अनपुरक बजट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी