नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने मिल्खा सिंह को अपना मेडल समर्पित किया. नीरज चोपड़ा ने कहा कि मिल्खा सिंह का गोल्ड जीतने का सपना हुआ पूरा. वहीं नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने फोन पर की बात. पीएम मोदी ने उनसे कहा कि पानीपत का पानी दिखा दिया आपने. इसके अलावा 15 अगस्त को नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने गोल्डन ब्वॉय को 15 अगस्त के लिए निमंत्रण भी दिया है. उधर हरियाणा सरकार ने ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बतौर इनाम ने 6 करोड़ नकद देने का एलान किया.
बता दे कि नीरज चोपड़ा मिल्खा सिंह को अपना गुरु मानते हैं। उनका कहना है कि वह अपना गोल्ड मेडल मिल्खा सिंह को समर्पित करेंगे। उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी अगर वह मेडल जीतते हैं तो मेडल को मिल्खा सिंह को समर्पित करेंगे।
नीरज चोपड़ा के घर समेत पूरे गांव में खुशी का माहौल है। गांव भर में मिठाई बांटी जा रही है। वहीं मां समेत परिवार वाले बेटे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मां ने बेटे के के लिए घी और चूरमे का इंतजाम किया है। साथ ही मां का कहना है कि उसके लिए दूध और लस्सी कभी इंतजाम करके रखेंगे।