देहरादून : पुलिसवाला ही तो है जो तपती धूप में, बारिश में, कोरोना काल में सड़कों पर ड्यूटी करता हुआ नजर आया था लेकिन सरकार को ये नहीं दिख रहा है। उनके पति धूप में ड्यूटी करते हैं और एक ही वर्दी में जब पसीने का दाग लगा होता है उसी को पोंछ कर फिर से ड्यूटी जाते हैं। जी हां यह कहना है पुलिस जवानों के परिजनों और पुलिस जवानों की पत्नियों का, जो आज ग्रेड पे मामले को लेकर गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि भारी बारिश के बीच पुलिस कर्मियों के परिजन रुके नहीं तख्तियां लेकर गांधी पार्क पहुंचे और वहां उनका हल्ला बोल जारी है। डीजीपी से लेकर एसएसपी और यहां तक कि मंत्री की भी अपील का असर नहीं दिखा और पुलिस जवानों के परिजनों ने ग्रेड पे मामले को लेकर गांधी पार्क में प्रदर्शन किया है।
पुलिस जवानों के परिजनों का कहना है कि उनके पति तपती धूप में एक ही वर्दी में ही ड्यूटी करते हैं। क्या कोई नेता ऐसा कर सकता है। उनका कहना है कि मंत्र नेताओं के साथ चार चार पुलिस वाले रहते हैं क्या कोई नेता बिन पुलिस वाले के घर से बाहर निकल सकता है।
बता दें कि आज पुलिसकर्मियों के परिजन तेज बारिश के बीच गांधी पार्क पहुंचकर सांकेतिक विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस जवानों के परिजन का कहना है कि ऐसा कोई भी पुलिस वाला नहीं है जिसका लोन नहीं चल रहा है वह लोन को कहां से भरेंगे। हर किसी का वेतन बढ़ रहा है लेकिन पुलिसकर्मियों के साथ ही भेदभाव किया जा रहा है। उनका कहना है कि उनके बच्चे भी यूनिवर्सिटी में पढ़ना चाहते हैं लेकिन उन पर लोन का भार है और सरकार उनके साथ भेदभाव कर रही है जिसको वो बर्दाश्त नहीं करेंगे। उनकी मांग है कि 4600 ग्रेड पर दिया जाए।
आपको बता दें कि कैनिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने स्वयं कुछ दिनों पहले बयान जारी कर जल्द से जल्द हल निकाले जाने का भरोसा दिया था। डीजीपी और एसएसपी ने भी कल प्रदर्शन को लेकर अपील की थी जिसका असर नहीं दिखा। पुलिसकर्मियों के परिजनों की एक ही मांग है 4600 ग्रेड पे।