उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए बुरी खबर : प्रोफेसर की इलाज के दौरान मौत, सेना के जवानों ने की थी मदद

टिहरी उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बुरी खबर है बता दें कि आज कार में बोल्डर गिरने से घायल हुए एक प्रोफेसर की इलाज के दौरान मौत हो गई है जिससे शिक्षा विभाग में शोक की लहर है। आपको बता दें कि बीते दिन ही नैनीताल में ऐसा एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें कार के ऊपर बोल्डर गिरने से गुरूग्राम निवासी पर्यटक की मौत हो गई थी वहीं उसकी पत्नी घायल हो गई थी जिसका इलाज जारी है.

वहीं आज बुधवार ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी में चलती कार पर पत्थर गिरने से कार में सवार प्रोफेसर की मौत हो गई। मृतक नरेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय में तैनात थे। इस हादसे में प्रोफेसर के भाई और चालक बाल-बाल बच गए।

मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्रनगर राजकीय महाविद्यालय में प्रोफेसर मनोज सुंदरियाल कार की पिछली सीट पर बैठे थे जहां पर भारी-भरकम बॉर्र गिर गया वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। कार में उनके साथ उनके भाई अधिवक्ता पंकज सुंदरियाल और चालक भी थे, जो बाल-बाल बच गए। वहीं बगल से गुजर रहे सेना के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को कटर से काटकर प्रोफ़ेसर को बाहर निकाला था और उन्हें ऋषिकेश में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *