देहरादून : उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है।एक बार फिर से 10 वीं में बेटी ने बाजी मारी है। जी हां 10वीं में पिथौरागढ़ की प्रियांशी रावत ने टॉप किया है उन्होंने 500 मे से 500 नंबर पाएं हैं। तो वहीं 12वीं में अल्मोड़ा के रहने वाले पीयूष कोहलिया ने टॉप किया है।
आपको बता दें कि पिथौरागढ़ की रहने वाली प्रियांशी ने 100 पर्सेंट नंबर के साथ इतिहास रच दिया है और देवभूमि में टॉप किया है। 10 वीं स्कूल में 89% बच्चों ने बाजी मार ली है। इस साल 10वीं का पासिंग पर्सेंट 89 फीसदी है, तो 11 फीसदी बच्चे फेल हो गए हैं। इसके अलावा लड़कों में शिवम टॉपर हैं। शिवम को 500 में से 498 नंबर मिले हैं और 98.60 प्रतिशत के साथ शिवम 10वीं के लड़कों में टॉपर बन गए हैं।
उत्तराखंड बोर्ड से 12वीं में अल्मोड़ा के पीयूष कोहलिया ने बाजी मारी है। पीयूष के इंटरमीडिएट में 97.66 फीसदी नंबर आए हैं। उन्होंने 500 में से 488 नंबर हासिल किए हैं। इसके अलावा रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी दूसरी और ऋषिकेश के रहने वाले हरीश चंद्र बिजल्वाणा ने तीसरी रैंक हासिल की है।
बता दें कि इस साल 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है। इसमें 78.97 प्रतिशत छात्र और 85.96 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं।