कहते हैं पहला प्यार दिल में हमेशा जिंदा रहता है वह भुलाए नहीं भूलता। कुछ ऐसा ही कह रहे हैं सतपाल महाराज की इस वीडियो को देखकर लोग। जी हां बता दें कि इन दिनों सीएम धामी से लेकर भाजपा के मंत्री विधायक केदारनाथ उप चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में जुटे हैं। इस बीच एक ऐसा वीडियो कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का वायरल हो रहा है जिसे देख लोग खूब ठहाके लगा रहे हैं.
आज केदारनाथ में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चुनाव प्रचार के लिए केदारनाथ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार में पहुंचे थे ।सतपाल महाराज भाजपा कार्यालय जाने के बजाय कांग्रेस के कार्यालय में पहुंच गए और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी सतपाल महाराज का माला पहनाकर स्वागत कर दिया।थोड़ी देर के बाद सतपाल महाराज को समझ में आया कि वह भाजपा कार्यालय में नहीं कांग्रेस के कार्यालय में पहुंच गए हैं तो तेज कदमों के साथ गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गए ।। फिलहाल इस घटना का वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.
आपको बता दें कि सतपाल महाराज पहले कांग्रेस में थे और फिर भाजपा में शामिल हुए थे.