देहरादून : सीएम धामी ने कमान संभालते ही सबसे पहले मुख्य सचिव को बदला और आज मंत्रियों को विभाग बांटे तो वहीं अब अंदर खाने खबर है कि उत्तराखंड पुलिस के मुखिया डीजीपी जल्द बदले जा सकते हैं. टीवी चैनलों की खबर के अनुसार आज ही डीजी विनय कुमार ने सीएम धामी से मुलाकात की है जिससे कलर्स पर बाजी तेज हो गई है कि क्या उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी बड़ा बदलाव हो सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि जल्द ही उत्तराखंड पुलिस को नया डीजीपी मिल सकता है।
सीएम धामी ने बेलगाम अफसरशाही पर अंकुश लगाने के लिए ओमप्रकाश का तबादला किया है। कहा जा रहा है कि कई मंत्रियों और विधायकों को मुख्य सचिव से शिकायत थी जिसके बाद उनका तबादला किया गया है। वहीं अब फिर से उत्तराखंड पुलिस की अफसरशाही में बड़ा बदलाव हो सकता है .आज ही मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी विनय कुमार से लंबी चर्चा की है।
आपको बता दें कि आईपीएस विनय कुमार 1990 बैच के आईपीएस है और अब तक अवकाश में गए हुए थे लेकिन पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद अपने अवकाश से वापस लौट आए हैं। यूं तो आईपीएस पी विनय कुमार की अधिकांश सेवा केंद्र में गुजरी है, लेकिन 2 साल से उत्तराखंड के खुफिया तंत्र का कामकाज देख रहे हैं।
पी. विनय कुमार की मुख्यमंत्री से इस मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास बाजी लगाई जा रही है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि उत्तराखंड के डीजीपी जल्द बदले जा सकते हैं। खबर है कि ब्यूरोक्रेसी निपटाने के बाद मुख्यमंत्री पुलिस विभाग को छेड़ सकते हैं। लिहाजा माना जा रहा है कि उत्तराखंड के पुलिस मुखिया को बनाए रखना है या उनके स्थान पर उत्तराखंड को नया डीजीपी देना है इस पर पुलिस विभाग के अंदर भी कानाफूसी शुरू हो गई है।
डीजी विनय कुमार की सीएम से इस मीटिंग के बाद अंदर खाने खबर चल रही है कि क्या अब उत्तराखंड पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हो सकता है? क्या नए सीएम पुष्कर धामी उत्तराखंड पुलिस विभाग में भी बड़ा बदलाव कर सकते हैं