देहरादून पहुंचे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत 4 देशों के दिग्गज खिलाड़ी, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात, रुट डायवर्ट

देहरादून सचिन तेंदुलकर और युवराज समेत 4 देशों के दिग्गज क्रिकेटर देहरादून पहुंच चुके हैं कल यानी कि 21 सितंबर से देहरादून में रोड सेफ्टी सीरीज खेली जाएगी.

देहरादून के लोग मैच को लेकर उत्साहित हैं और मीडिया समेत पुलिस कर्मी स्टेडियम के बाहर तैनात हो गए हैं आज वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की और खूब पसीना बहाया.

Read this also :देहरादून पहुंचे सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत 4 देशों के दिग्गज खिलाड़ी, सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात, रुट डायवर्ट

बता दें कि रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए आज सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह सहित क्रिकेट की दुनिया के बड़े सितारे पहुंचे हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज 21 सितंबर से देहरादून में शुरू हो रही है। 22 सितंबर को भारतीय खिलाड़ी भी मैदान पर उतरेंगे। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के लिए इंडिया, श्रीलंका, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ी देहरादून पहुंच रहे हैं। सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स के खिलाड़ी चार्टेड प्लेन से देहरादून पहुंचे।

मैच के लिए सोमवार को इंडिगो की फ्लाइट से इंदौर से चार देशों के 113 सदस्य देहरादून पहुंचे थे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी सदस्य राजधानी देहरादून के विभिन्न होटलों के लिए बसों एवं अन्य वाहनों से रवाना हुए। आज वेस्टइंडीज की टीम में महाराणा प्रताप स्टेडियम में प्रैक्टिस की और खूब पसीना बहाया कल उनका दिग्गज टीम से मैच है। वही अभी से कहीं रूट डायवर्ट कर दिए गए हैं और साथ ही पुलिस बल तैनात करदिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Trending
  • Comments
  • Latest

Welcome Back!

Login to your account below

Retrieve your password

Please enter your username or email address to reset your password.