देहरादून:*खोया हुआ मोबाईल फोन अल्पावधि मे खोजकर दून पुलिस ने बुजुर्ग व्यक्ति के चेहरे पर लौटायी मुस्करहाट।*
आज कोतवाली डोईवाला पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्रेमलाल पन्त पुत्र श्री नत्थीलाल पंत निवासी कोटी अठुरवाला जॉलीग्रांट कोतवाली डोईवाला उम्र 66 वर्ष ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ डोईवाला बाजार मे अपने निजि कार्य/खरीदारी के लिए आये थे और उनकी पत्नी का MI कम्पनी का मोबाईल फोन जिसकी कीमत लगभग 18000 रुपये हे, कहीं गुम हो गया है। मोबाइल खो जाने से बुजुर्ग दम्पत्ति काफी परेशान हो गया था। जिनकी सहायता हेतु थाने पर नियुक्त पुलिस कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगो के सहयोग से मात्र 20-30 मिनट के भीतर ही उक्त गुम हुआ MI कम्पनी के मोबाईल फोन को खोजकर प्रेमलाल पन्त के सपुर्द किया गया।
डोईवाला पुलिस द्वारा तीव्रता से की गयी कार्यवाही पर प्रेमलाल पन्त ने भावुकता पूर्वक सराहना करते हुए देहरादून पुलिस का धन्यवाद किया गया।दून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की स्थानीय व्यक्तियों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई ।
पुलिस टीम:
01-हे0का0 मुकेश रावत
02-कानि0 अरशद