चमोली में बड़ा दुखद हादसा हुआ है। बता दें कि नमामि गंगे परियोजना परिसर में करंट लगने से एक दरोगा, t तीन होमगार्ड समेत 15 लोगों की मौत की खबर है। वही सीएम धामी ने इस पर दुख व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए। इसी के साथ सीएम धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चमोली के लिए रवाना हो गए थे लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनको वापस आना पड़ा।
बताया जा रहा है कि सभी की करंट में झुलसने से मौत हुई है । मौके पर हडकंप मचा हुआ है। पीपलकोटी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत की भी झुलसकर से मौत हुई है।
इस मामले में जानकारी देते हुए एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि चमोली जिला प्रशासन से सूचना है कि 15 लोगों की मौत से हुई है जिसमें एक दरोगा और तीन होमगार्ड शामिल है। उन्होंने यह भी बताया कि करंट लगने से यह हादसा हुआ है।।
मृतकों की सूची
1-उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी पीपलकोटी
2- होमगार्ड मुकंदे राम s/o श्यामदास निवासी हरमानी चमोली उम्र 55
3- होमगार्ड गोपाल s/o माधव सिंह निवासी ग्राम रूपा चमोली उम्र 57 वर्ष
4- होमगार्ड सोबत लाल निवासी ग्राम पाडुली
5-सुमित पुत्र स्वर्गीय चंद्र सिंह अस्वाल निवासी ग्राम रांगतोली चमोली उम्र 25 वर्ष
6- सुरेंद्र पुत्र विजय लाल निवासी हरमानी चमोली उम्र उम्र 33
7- देवी लाल पुत्र असील दास निवासी हर्मनी उम्र 45 वर्ष
8- योगेंद्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी हर्मनी
9- सुरेंद्र सिंह रावत पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
10- विपिन पुत्र सोबत निवासी पाटोली गोपेश्वर उम्र 26 वर्ष
11- मनोज कुमार निवासी हर्मनी उम्र 38 वर्ष
12- सुखदेव पुत्र एलम दास ग्राम रंगतोली चमोली उम्र 33 वर्ष
13- प्रमोद कुमार पुत्र सुदामा लाल निवासी हर्मनी
14- दीपू कुमार पुत्र महेंद्र लाल निवासी हर्मनी उम्र 33
15- महिपाल पुत्र दुर्लप सिंह निवासी ग्राम रंगतोली उम्र 60 वर्ष