धर्मनगरी हरिद्वार से बड़ी खबर है।बता दें कि यहां 6 महीने की दो जुड़वा बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसी के साथ परिवार ने हत्या की आशंका जाहिर की है और पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र का है जहाँ छह माह की जुड़वा बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की। पिता ने बच्चियों की हत्या का अंदेशा जताया है और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले को लेकर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल गंभीर है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। मूलरूप से टिहरी के चंबा क्षेत्र के हवेली गांव निवासी महेश सकलानी सिडकुल की नामी कंपनी रॉकमैन में तैनात हैं। करीब सवा साल पहले उनकी शादी हुई थी। वह परिवार के साथ भैरव मंदिर धीरवाली के पास एक किराए के मकान में रहते हैं। छह माह पूर्व उनकी पत्नी शिवांगी ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया था। गुरुवार को रोजाना की तरह महेश सकलानी ड्यूटी पर चले गए थे। उनकी पत्नी शिवांगी पास की दुकान से दूध लेने के लिए गई थी।