डॉक्टर को भगवान कहा जाता है जो कि मरीजों को नई जिंदगी देता है लेकिन यूपी के जालौन से एक ऐसा मामला सामने आए हैं जिससे अगर डॉक्टर को हैवान कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।
उत्तरप्रदेश के जालौन जिले में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर के एक बच्चे को सिगरेट पिलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी मिली है कि बच्चे को उसके माता-पिता सर्दी जुकाम की शिकायत पर इलाज के लिए लेकर आए थे लेकिन डॉक्टर ने इसका ऐसा इलाज़ निकाला जिसको लेकर अब लोग जमकर डॉक्टर पर भड़ास निकाल रहे हैं और स्वास्थ्य विभाग पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अब इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ ने कहा कि मामला पिछले महीने का है. डॉक्टर की इस पूरी हरकत को वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कल लिया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
सीएमओ डॉ. नरेंद्र देव शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर तत्काल प्रभाव से आरोपी डॉक्टर सुरेश चंद्र को जिला मुख्यालय से संबंध कर दिया गया है और वायरल वीडियो की जानकारी प्रशासन को भेज दी गई है.
सीएमओ ने बताया कि इसके साथ ही सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसडी चौधरी को मामले की जांच का आदेश दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद आरोपी डॉ. सुरेश चंद्र के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की शुरू की जाएगी.